श्री श्री शीतला माता स्नान यात्रा सेवा शिविर -१४.०२.२०१४

श्री श्री शीतला माता स्नान यात्रा सेवा शिविर -१४.०२.२०१४  


श्री श्री शीतला माता स्नान यात्रा के उपलक्ष में सलकिया युवा सहायक संस्था के तरफ से माँ के दर्शन हेतु श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया, जिस में दर्शनार्थियो  में  डाभ, चाय, पेप्सी, बताशा, मिनिरल वाटर, टोफ्फी आदि बाटी गयी तथा आगामी लोकसभा चुनव के लिए मतदाताओं में जागरूकता फैलायी गई.|
इस शिविर का संचालन संस्था के संस्थापक अध्यक्ष अजय कुमार झा ने किया।
पिछले ३ वर्षो कि तरह इस वर्ष भी हज़ारो श्रद्धालुओं को संस्था कि ओर से सेवा प्रदान कि गयी|
शिविर को सफल बनाने में सुनील झा, शेखर साव, किशन पंडित, विजय कुमार झा, बिनोद गुप्ता, मुरारी कुमार, लाव पंडित, अनिल यादव, रविन्द्र साव, दिलीप यादव, मनंजय, शिवम झा, सुंदरम झा,  सहित अन्य सदस्यो का सक्रिए सहयोग रहा|

राष्ट्रीय युवा दिवस (National Youth Day) - 12.01.2014


राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सलकिया युवा सहायक संस्था के द्वारा सलकिया कार्यालय में सभा का आयोजन किया गया, स्वामी जी को पुष्प अर्पण करने के उपरांत मध्यमग्राम(सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या) कांड की पीड़िता  के लिए २ मिनिट का मोन धारण किया गया|
संस्था के संस्थापक अध्यक्ष अजय कुमार झा ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा की स्वामी जी समस्त विश्व के युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं, हमें स्वामी की आदर्शो पर चलना चाहिए, स्वामी जी का सपना अब हम युवाओं का सपना होना चाहिए, स्वामी जी के मार्ग पर अब हम युवाओं को दौड़ना चाहिये अपने राष्ट्र के लिए, मोहमद इम्तियाज़ ने भी अपनी वक्तव्य से सम्बोधित किया|
इस अवसर पर, संस्था के संजय पंडित, विजय कुमार झा, किशन पंडित दीपक साव, शिवम झा, सुनील झा, सुनील अग्रवाल, अखिलेश यादव सहित अन्य मौजूद थे|

Symposium (विचार गोष्ठी) - 21.12.2013


आज के युवा पीढ़ी को अपने भविष्य को सुनहरा बनाने के लिए जिंदगी के कई कठीन समस्यो से गुजरना पड़ता है, ऐसे में इन युवाओं के मार्गदर्शन हेतु, आख़िर कैसे बनेगे युवाओं के भविष्य और क्या करे आज के युवा पीढ़ी? इन दो विषयों पर सलकिया युवा सहायक संस्था की ओर से शनिवार को सलकिया के अरविंद रोड स्थित प्लाजा मार्किट भवन में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया|
इस कार्यक्रम का संचालन सुश्री मधु सिंह ने किया। इस के साथ ही कार्यक्रम में सामिल वक्ताओं और अतिथिओं को संस्था की ओर से गुलदस्ता दे कर सम्मानित किया गया|
संस्था के अध्यक्ष श्री अजय कुमार झा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि बेरोजगारी, आर्थिक समस्याये, बदलते दौर में झूठी चमक के पीछे समय की बरबादी सहित कई समस्याये है, जिन से आज के युवा पीढ़ी जूझ रहे है, इन से निजात के लिए युवा पीढ़ी को सही लक्ष्य तय कर कार्य करने की जरुरत है, देश में कुल आवादी का आधा संख्या युवा है, इन युवाओ के उज्वल भविष्य से ही से देश का भविष्य भी उज्वल होगा|
इसके बाद आयोजित विचार गोष्ठी में वक्ता के रूप में श्री दिलीप कुमार (भोजपुरी फिल्म के प्रोडूसर), मानवेन्द्र शर्मा उपस्थित हुये और सभी ने युवाओं के हित में अपनी बाते रखी.