श्री श्री शीतला माता स्नान यात्रा सेवा शिविर -१४.०२.२०१४
श्री श्री शीतला माता स्नान यात्रा के उपलक्ष में सलकिया युवा सहायक संस्था के तरफ से माँ के दर्शन हेतु श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया, जिस में दर्शनार्थियो में डाभ, चाय, पेप्सी, बताशा, मिनिरल वाटर, टोफ्फी आदि बाटी गयी तथा आगामी लोकसभा चुनव के लिए मतदाताओं में जागरूकता फैलायी गई.|
इस शिविर का संचालन संस्था के संस्थापक अध्यक्ष अजय कुमार झा ने किया।
पिछले ३ वर्षो कि तरह इस वर्ष भी हज़ारो श्रद्धालुओं को संस्था कि ओर से सेवा प्रदान कि गयी|
शिविर को सफल बनाने में सुनील झा, शेखर साव, किशन पंडित, विजय कुमार झा, बिनोद गुप्ता, मुरारी कुमार, लाव पंडित, अनिल यादव, रविन्द्र साव, दिलीप यादव, मनंजय, शिवम झा, सुंदरम झा, सहित अन्य सदस्यो का सक्रिए सहयोग रहा|