राष्ट्रीय युवा दिवस (National Youth Day) - 12.01.2014


राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सलकिया युवा सहायक संस्था के द्वारा सलकिया कार्यालय में सभा का आयोजन किया गया, स्वामी जी को पुष्प अर्पण करने के उपरांत मध्यमग्राम(सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या) कांड की पीड़िता  के लिए २ मिनिट का मोन धारण किया गया|
संस्था के संस्थापक अध्यक्ष अजय कुमार झा ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा की स्वामी जी समस्त विश्व के युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं, हमें स्वामी की आदर्शो पर चलना चाहिए, स्वामी जी का सपना अब हम युवाओं का सपना होना चाहिए, स्वामी जी के मार्ग पर अब हम युवाओं को दौड़ना चाहिये अपने राष्ट्र के लिए, मोहमद इम्तियाज़ ने भी अपनी वक्तव्य से सम्बोधित किया|
इस अवसर पर, संस्था के संजय पंडित, विजय कुमार झा, किशन पंडित दीपक साव, शिवम झा, सुनील झा, सुनील अग्रवाल, अखिलेश यादव सहित अन्य मौजूद थे|