आज के युवा पीढ़ी को अपने भविष्य को सुनहरा बनाने के लिए जिंदगी के कई कठीन समस्यो से गुजरना पड़ता है, ऐसे में इन युवाओं के मार्गदर्शन हेतु, आख़िर कैसे बनेगे युवाओं के भविष्य और क्या करे आज के युवा पीढ़ी? इन दो विषयों पर सलकिया युवा सहायक संस्था की ओर से शनिवार को सलकिया के अरविंद रोड स्थित प्लाजा मार्किट भवन में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया|
इस कार्यक्रम का संचालन सुश्री मधु सिंह ने किया। इस के साथ ही कार्यक्रम में सामिल वक्ताओं और अतिथिओं को संस्था की ओर से गुलदस्ता दे कर सम्मानित किया गया|
संस्था के अध्यक्ष श्री अजय कुमार झा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि बेरोजगारी, आर्थिक समस्याये, बदलते दौर में झूठी चमक के पीछे समय की बरबादी सहित कई समस्याये है, जिन से आज के युवा पीढ़ी जूझ रहे है, इन से निजात के लिए युवा पीढ़ी को सही लक्ष्य तय कर कार्य करने की जरुरत है, देश में कुल आवादी का आधा संख्या युवा है, इन युवाओ के उज्वल भविष्य से ही से देश का भविष्य भी उज्वल होगा|
इसके बाद आयोजित विचार गोष्ठी में वक्ता के रूप में श्री दिलीप कुमार (भोजपुरी फिल्म के प्रोडूसर), मानवेन्द्र शर्मा उपस्थित हुये और सभी ने युवाओं के हित में अपनी बाते रखी.